आनंद मोहन पर बोले लालू- अपनी शक्‍ल देख ले.

City Post Live

भिखमंगा नहीं हूं…’ ठाकुर विवाद में

 सिटी पोस्ट लाइव :RJD राज्य सभा  के सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) की ‘ठाकुर के कुआं’ वाली कविता को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक  घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है.RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.ठाकुरों को बदनाम करने के उनके आरोपों पर जमकर बरसे हैं.

SKIP

लालू ने कहा कि जितनी अक्ल होगी, उतना ही बोलेगा ना, वो अपनी शक्ल भी देखे. जब राजद विधायक चेतन मोहन आनंद के विरोध करने पर कहा कि उसे भी अक्ल नहीं है.आनंद मोहन  इससे पहले  लालू यादव को इशारों-इशारों में अपना संदेश दिया था. आनंद मोहन ने कहा कि अगर हम किसी के साथ हैं, इसका यह मतलब कतई  नहीं है कि हम राजनीतिक तौर पर भिखमंगा हैं.उन्‍होंने कहा कि अगर आप हमें एक या दो विधानसभा सीट पर समर्थन करेंगे तो हम 243 विधानसभा सीट पर आपका समर्थन करेंगे. अगर आप हमको एक लोकसभा सीट पर समर्थन करेंगे तो हम आपको 40 लोकसभा सीट पर समर्थन करेंगे.अन्याय के खिलाफ लड़ने वालों में से हैं. मरते दम तक कमजोर और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

TAGGED:
Share This Article