सिटी पोस्ट लाइव : पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.लेकिन अब प्रदेश में लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवात बना हुआ है, जिससे अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं.मौसम विज्ञानियों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के पश्चिमी भाग से लौटने का संकेत दे दिया है. दो से तीन दिनों में मानसून मध्य भारत से लौट सकता है.
30 सितंबर तक बिहार से भी मानसून लौटने के आसार हैं. मानसून लौटने के उपरांत राज्य में वर्षा लगभग थम जाएगी. मंगलवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. राज्य के दक्षिणी भाग के कुछ क्षेत्रों में वर्षा रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के गया एवं आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई. बुधवार को प्रदेश के मौसम में काफी सुधार होने की उम्मीद है.राज्य में अधिकतम तापमान हरनौत में रिकॉर्ड किया गया, वहां पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान समस्तीपुर के पूसा में रिकार्ड किया गया, वहां पर 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
Comments are closed.