सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पर मानसून मेहरबान है.पिछले एक सप्ताह से बिहार में झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी समेत प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान चार जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. अररिया, भागलपुर, खगड़िया, सुपौल को छोड़ पटना सहित सभी जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा होने से खेती पर बुरा असर पड़ा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक जून से 24 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य से 21 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई.
राजधानी समेत कई जिलों में बीते तीन दिनों तक झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, नवादा, पूर्वी चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. मंगलवार को पटना सहित दक्षिणी भागों के 18 जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन की चेतावनी है.
बिहार के उत्तरी भागों के अधिसंख्य स्थानों व दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गईन है. सोमवार को पटना व आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के कारण मौसम सामान्य रहा. वर्षा में कमी आने से 28 शहरों का अधिकतम तापमान बढ़ा है.
Comments are closed.