City Post Live
NEWS 24x7

पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल जारी.

रविवार o 16 वार्डों से नहीं उठा कचरा, हड़ताली कर्मियों ने अधिकारी पर की पत्थरबाजी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल आज सोमवार  को पांचवे  दिन भी जारी है.शहर  की  साफ़ सफाई की व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है. रविवार को 16 वार्डों में कचरा नहीं उठा, जबकि 59 में जैसे-तैसे सफाई कार्य हुए.कई वार्डों में लोग डोर-टू-डोर वाहन का इंतजार करते रह गए. सड़कों पर भी जहां-तहां कचरा फैले होने से लोग परेशान हैं. पाटलिपुत्र अंचल के यार्ड में हड़ताली कर्मियों के भय से वाहन नहीं निकल सका.

. पाटलिपुत्र अंचल के यार्ड में सुबह में ही हड़ताली कर्मी धमकी देकर चले गए थे. पुलिस की मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा ने दिन के 11 बजे से डोर-टू-डोर वाहन को निकलवाना शुरू किया.कई चालक कुछ ही देर में वाहन लेकर लौट आए. सभी क्षेत्रों में कचरे का उठाव नहीं हो सका. बड़े वाहन दिन में यार्ड से नहीं निकले. इस कारण पाटलिपुत्र अंचल क्षेत्र में जहां-तहां कचरे का ढेर लगा है.पाटलिपुत्र अंचल के राजस्व पदाधिकारी नवीन मिश्रा पर हड़तालियों ने पत्थरबाजी की. वे बाल-बाल बच गए.वाहन के अगले हिस्से का शीशा टूट गया. हमला बेलीरोड में हुआ. हड़ताली कर्मियों ने ललित भवन के पास एक चालक की पिटाई कर दी.

 

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर इ अनुसार उन्होंने  एसएसपी से बात की. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि सोमवार की सुबह सभी यार्ड में पुलिस मौजद रहेगी. हड़ताली उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी. उपद्रव करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई कार्य करने वालों को कार्य से रोका जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.