सिटी पोस्ट लाइव : बिहार ने महिला शक्ति को आगे बढाने में देश को पीछे छोड़ दिया है.महिला आरक्षण पर छिड़े विवाद के बीच बिहार पुलिस ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके नुसार पुलिस (Bihar Police) में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देश में सर्वाधिक है. पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कुल 24 हजार 247 महिला पुलिसकर्मी और पदाधिकारी हैं बिहार पुलिस में हैं, जो सर्वाधिक हैं.यह कुल बल का 22.76 प्रतिशत है.
पिछले 18 सालों में बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या 27 गुना की वृद्धि हुई है. एक जनवरी, 2005 को बिहार पुलिस में महज 893 महिला पुलिसकर्मी व पदाधिकारी थीं.वर्ष 2013 में यह संख्या बढ़कर 2,340 हो गई, जो कुल बल का 3.40 प्रतिशत था. पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद यह आंकड़ा 2022 में बढ़कर 19 हजार 790 हो गया. यह कुल बल का 21.21 प्रतिशत था. मार्च, 2023 तक यह संख्या बढ़कर 24 हजार 247 हो गई.
गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी, 2022 को बिहार में महिला पुलिस बल की संख्या 19 हजार 790 रही जबकि आंध्रप्रदेश 19 हजार 299 के साथ दूसरे स्थान पर रहा.पिछले एक साल में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में करीब 4500 की वृद्धि हुई है और आंकड़ा 24 हजार 247 तक पहुंच गया है.