सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव की मुश्किल बढनेवाली है.लैंड फॉर जॉब मामले में उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हुई चार्जशीट को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब उन पर मुकदमा चलेगा. अब सवाल यह उठने लगा है कि तेजस्वी यादव की भविष्य की राजनीति इससे कितनी प्रभावित होगी.तेजस्वी यादव राजनीति में उस मोड़ पर खड़े हैं जहां या तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें इस पद पर आगे कर सकते हैं, आगे नहीं भी करते हैं तो तेजस्वी के चेहरा के साथ ही अगला विधान सभा चुनाव भी आरजेडी लड़ेगी. यानी तेजस्वी मुख्यमंत्री पद के नजदीक वाले नेता हैं. 2020 के विधान सभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपने बलबूते अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को सबसे बड़ी पार्टी, वोट की ताकत से बनाया था.
लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को ही अपना सबसे बड़ी राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर रखा है. वे अभी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को एक भी भी सीट हासिल नहीं हुई थी. उस पार्टी को 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने सर्वाधिक 75 सीट लाकर साबित किया कि उनकी पार्टी बिहार की सबसे लोकप्रिय पार्टी है. नीतीश कुमार की जोड़-तोड़ वाली राजनीति की वजह से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए.
कोर्ट के नए रुख से तेजस्वी यादव की भविष्य की राजनीति कितनी प्रभावित होगी? इस सवाल पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव कहते हैं कि इस मामले को लैंड्स फॉर जॉब से जोड़कर नहीं देखें, 2024 में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जॉब खत्म हो रही है. उससे जोड़ कर देखिए. जिस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उस समय तेजस्वी यादव को मूंछ भी नहीं आई थी.ये तो भयभीत पार्टी का आक्रोश है, बदले की कार्रवाई है. डरी हुई भाजपा विपक्ष के खिलाफ तलवार लेकर खड़ी है.
राजनीतिक पंडितों के अनुसार राजनीतिक असर कुछ खास नहीं पड़ेगा, पड़ेगा भी तो तेजस्वी के हक में जाएगा. वह उनके पक्ष में जाएगा. तेजस्वी यादव पर यह कोई पहला केस नहीं है, वे चार्जशीटेड भी हैं. मामले की सुनवाई भी हुई और दोबारा एक ही केस में चार्जशीट कर दिया. इससे लोगों को लग रहा है कि राजनीतिक वजहों से ऐसा हो रहा है.इससे एनडीए या भाजपा को कोई फायदा नहीं होने जा रहा है. जनता में सहानुभूति जरूर होगी और तेजस्वी को प्रचार करने का मौका मिलेगा कि हम विभिन्न तरह के सवाल उठा रहे हैं इसलिए हमें फंसाया जा रहा है. तेजस्वी के पक्ष में इसका असर होगा. चुनाव नजदीक है उस पर भी असर पड़ेगा.