सिटी पोस्ट लाइव :रामचरितमानस पर फिर से विवादित टिपण्णी करनेवाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी को अपने विभागों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग संविधान में विश्वास रखते हैं और संविधान में सभी धर्मों का सम्मान है, तो हम हमेशा लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जी को अपने विभागों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए… नकारात्मक बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए बल्कि सकारात्मक बातों पर चर्चा होनी चाहिए…. तो हमें लगता है कि उन्हें ये सब बातें नहीं करनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि मीडिया में सकारात्मक बातों पर चर्चा होनी चाहिए. शिक्षा विभाग में देश भर में इतनी ज्यादा बहाली नहीं निकाली गईं, नौकरी नहीं दी गईं, इस पर तो चर्चा नहीं हो रही है. तेजस्वी यादव ने सवाल करते हुए कहा कि ये क्यों नहीं हो रहा?
सारे शिक्षक स्कूल जाने लगे हैं. इस पर भी चर्चा नहीं हो रही है। इन विषयों पर चर्चा होनी चाहिए. अलग-अलग प्रवचन देने के लिए भाई… लोगों के लिए क्या अच्छा है क्या बुरा है. जब सभी को शिक्षा मिलेगी तो वो खुद ही तय कर लेंगे कि किसके लिए क्या गलत है क्या सही है.ये तो एक व्यक्तिगत लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ सवाल है. हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं.तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमें लगता है कि ऐसी बातों में उनको बात नहीं करनी चाहिए। इस सबको इग्नोर करना चाहिए.