City Post Live
NEWS 24x7

कोचिंग संस्थानों ने नहीं बताई छात्रों की सही संख्‍या.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण और विनियमन) नियमावली, 2023 को अगले माह तक लागू करना बिहार सरकार के लिए आसान नहीं है.कोचिंग संस्थान शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं दे रहे हैं.गौरतलब है कि   शिक्षा विभाग ने राज्य भर में पंजीकृत कोचिंग संस्थानों की संख्या और उसमें नामांकित छात्र-छात्राओं का ब्योरा सभी जिलों से मांगा था, लेकिन पटना समेत 20 जिलों से इसकी रिपोर्ट नहीं आई है.जिन 18 जिलों से रिपोर्ट आई है, वह आधी-अधूरी है. ज्यादातर कोचिंग संस्थानों ने नामांकित विद्यार्थियों की सही सूचना नहीं दी है.

जिन जिलों से रिपोर्ट आई है, शिक्षा विभाग ने उसे वेबसाइट पर डाला है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जिलों ने पंजीकृत पांच हजार 164 कोचिंग संस्थानों की सूचना दी है, जिनमें 31 हजार 607 विद्यार्थी पंजीकृत हैं.इनमें दरभंगा के कोचिंग संस्थान में सर्वाधिक 12 हजार 135 विद्यार्थी हैं. पटना में कोचिंग संस्थानों की संख्या अभी शिक्षा विभाग को नहीं मिली है.गौरतलब है कि बिहार कोचिंग संस्थान  नियमावली, 2023  के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के दौरान coaching संस्थानों को बंद रखना है .लेकिन सरकार की इस फरमान को कोचिंग संस्थान आसानी से मानने को तैयार नहीं हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.