सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डेंगू तेजी से अपना पांव फैलाता जा रहा है.राज्य में अबतक478 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.पटना में शुक्रवार को 13 नए मरीज मिले. बांकीपुर के 3, दानापुर के 2, नूतन राजधानी के 2, अजीमाबाद के 2, पटना सिटी, नौबतपुर, मरांची और बिक्रम का 1-1 मरीज हैं. पटना में 192 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.पटना के जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं, उनमें पटेलनगर, शिवपुरी, राजाबाजार, बाजार समिति, कुर्जी मोड़, चिड़ैयाटांड़, पोस्टल पार्क, गुलजारबाग, सैयदपुर, दीघा, फतेहपुर, बहादुरपुर, एनी बेसेंट रोड, अगमकुआं, बांकीपुर, अजिमाबाद, पाटलिपुत्रा, दानापुर, फुलवारीशरीफ शामिल हैं.
भागलपुर में भी काफी प्रकोप है. वहां 93 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को फिर भागलपुर का जायजा लिया. इस इलाके में सड़क बन रही है, जिससे गड्ढों में पानी जमा है. इस से भी डेंगू मरीज बढ़ रहे हैं. एसपीओ डॉ. अशोक कुमार व डीएमओ डॉ. सुभाष प्रसाद ने बताया कि जिस इलाके में मरीज मिल रहे हैं, वहां फोगिंग और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.राज्य के कई अस्पतालों में निःशुल्क जांच और ईलाज की व्यवस्था की गई है.
Comments are closed.