पारस को धमकी देने वाले को कब मिलेगी सजा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने  केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को धमकी दिये जाने को एक गंभीर मामला बताया है.उन्होंने  केंद्र और राज्य सरकार से इसकी जांच कराकर दोषी को अवश्य सजा दिलाने की मांग की है.उन्होंने कहा कि  बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ी हुई हैं, ऐसे में किसी भी तरह की धमकी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और पूछा कि अबतक इस मामले में कारवाई क्यायों नहीं हुई.

 

इसी सप्ताह पारस के निजी और सरकारी मोबाइल फोन पर काल कर किसी ने धमकी दी थी कि हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर उन्हें जान तक से हाथ धोना पड़ सकता है. पारस ने इस प्रकरण में चिराग गुट की संलिप्तता का आरोप लगाया था.इस संदर्भ में पूछे जाने पर पटना में चिराग ने कहा कि इसकी भी जांच हो जानी चाहिए.। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराध उन्मूलन की चिंता कहां है. वे तो इन दिनों मुंबई की बैठक को लेकर व्यस्त हैं और उनका पूरा प्रयास है कि उन्हें आइएनडीआइए का संयोजक बना दिया जाए. वे अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए संघर्षरत हैं.

Share This Article