City Post Live
NEWS 24x7

IRCTC घोटाले में पर आज से कोर्ट में सुनवाई शुरू.

लालू, तेजस्वी समेत राबड़ी और मीसा भारती भी आरोपी, सीबीआई के वकील रखेंगे अपना पक्ष.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े केस में आज मंगलवार से सुनवाई शुरू हो रही है.रेल मंत्री रहते जमीन के बदले रेलवे में सरकारी नौकरी देने के आरोप में राउज एवेन्यू कोर्ट में बहस होगी. इसमें लालू यादव के अलावा बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत अन्य के खिलाफ सीबीआई की ओर से दलील रखी जाएगी. केस में आरोप तय करने के मामले में यह बहस शुरू हो रही है.5 अगस्त को कोर्ट में CBI के वकील ने दलील देते हुए कहा था कि इस गंभीर मामले से जुड़े हुए दो अहम गवाहों के बारे में ज्यादा जानकारी कोर्ट को नहीं दी थी. वकील ने बताया था कि क्योंकि अगर सुनवाई के इस स्टेज पर उन गवाहों के नाम सामने आए, तो उनकी जान को खतरा भी हो सकता है. लिहाजा, वकील ने गवाह को परदे के पीछे रखा है.

CBI ने अपनी चार्जशीट में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती के साथ कई रेलवे अधिकारियों को आरोपी बनाया है. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी पाने वाले लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.घोटाले के आरोप के मुख्य मामले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी समेत कई आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं. सीबीआई ने अपनी चार्ज शीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी जोड़ा है.लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते रेलवे की नौकरी देने के लिए कुल सात लोगों से जमीन की डील की है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.