City Post Live
NEWS 24x7

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने हरि सहनी .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आज BJP ने एक बड़ा फैसला लिया है. हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है.उन्हें  सम्राट चौधरी की जगह नेता प्रतिपक्ष बनाया है . सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए चेहरे के नाम की  चर्चा थी. हरि सहनी दरभंगा से हैं. वर्ष 2022 में एमएलसी बने हरि सहनी को परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाने की चर्चा लम्बे समय थी. हरि सहनी दरभंगा जिला में बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 2005 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.  वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में केवटी विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में हरि सहनी के नाम की घोषणा हुई. बाद में उनका टिकट कट गया था.

हालांकि मुख्य रूप से जातीय समीकरण साधने को भी देखा जा रहा था. ऐसे में अति पिछड़ा समाज से आने वाले हरि सहनी को बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने एक बड़ा संदेश देने का काम किया है. मौजूदा समय में भाजपा ने जिन लोगों को अहम जिम्मेदारी दे रखी है उसमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सम्राट चौधरी हैं. सम्राट कुशवाहा जाति से आते हैं. वहीं बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में भूमिहार जाति से आने वाले विजय कुमार सिन्हा हैं. अब हरि सहनी को नई जिम्मेदारी दी गई है जो अति पिछड़ा समाज से आते हैं. ऐसे में पार्टी ने अलग अलग जातियों को अहम जिम्मेदारी देकर जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.