मरीन ड्राइव पर तफरी करते नजर आये लालू यादव……

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : स्वतंत्रता दिवस के दिन RJD सुप्रीमो लालू यादव तफरी करने  गंगा मरीन ड्राइव पर निकल गये. स्वतंत्रता दिवस के दिन तफरी कर रहे लालू यादव के साथ उनके पुराने मित्र  शिवानंद तिवारी भी नजर आये. शाम में दोनों दोस्त रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव पर  कुल्फी का स्वाद लेते नजर आये.दरअसल, तफरी के बहाने लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के विभाग का कामकाज का जायजा लेने निकले थे.  उन्होंने  तेजस्वी यादव के विभाग द्वारा बनाए जा रहे  गंगा पथ पर दूसरे फेज के कामकाज का जायजा लिया.

लालू प्रसाद यादव को देखकर लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े.लोगों ने  लालू प्रसाद के खूब वीडियो बनाए, फोटो खींची.रथ जैसी कार में बैठ कर लालू प्रसाद ने 20-25 मिनट के सफर में  मरीन ड्राइव पर तफरी का आनंद लिया.गौरतलब है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद  लालू प्रसाद के चेहरे की रौनक लौट गई है.वे पहले की तरह जोर-जोर से नहीं बोल पाते हैं लेकिन, खुद से चलते फिरते नजर आते हैं.स्वतंत्रता दिवस के दिन लालू प्रसाद पटना के गांधी मैदान के समारोह में भी पहुंचे थे. वे आधे घंटे तक वहां रहे. राबड़ी देवी के आवास में उन्होंने झंडोत्तोलन भी किया था. पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला भी बोला था.

TAGGED:
Share This Article