City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 10 से 20 फीट नीचे चला गया है पानी का लेयर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार गंभीर जल संकट की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिहार में बारिश कम होने के कारण पानी का लेयर 10 से 20 फीट नीचे चला गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव के अनुसार इसके लिए राज्य सरकार ने दो तरह की योजना चलायी है. नए चापाकल की योजना के लिए  राज्य सरकार की ओर से 9 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.दूसरा जहां लेयर 10 से 20 फीट नीचे चला गया है, वहां वैज्ञानिक तरीके से पानी को ऊपर लाने के लिए पाइप जोड़ने के साथ-साथ मरम्मति का कार्य भी किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 7 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

गौरतलब है कि दक्षिण  बिहार में पहले से ही जल सकत कायम है.इस साल बारिश कम होने से जल संकट और गहरा गया है. जल स्नीतर के नीचे जाने से  चापाकल   बेकार हो गये हैं.  मंत्री के अनुसार हर घर नल जल योजना के प्रति राज्य सरकार संकल्पित है और इसके लिए लगातार न सिर्फ इसकी देखरेख तथा निगरानी की व्यवस्था की गई है बल्कि हर स्तर पर लोगों के घर नल का जल पहुंचे इसके लिए सरकार पूरी तरह से सजग है.लोगों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा एकसाथ कई योजनायें चलाई जा रही हैं लेकिन अभीतक पूरी तरह से जल संकट से निबटने में कामयाबी नहीं मिली है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.