नियोजित शिक्षकों की मांग पर महागठबंधन की अहम् बैठक.
CM आवास पर पहुंचेंगे शिक्षक संघ के नेता, महागठबंधन की बैठक में उनकी मांगों पर होगी चर्चा.
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नियोजित शिक्षकों की मांग पर विचार के लिए महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई है. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होनेवाली महागठबंधन के इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे. शिक्षक संघ के नेताओं को इस बैठक में बुलाया जा सकता है. शाम चार बजे सीएम नीतीश अपने आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
बिहार में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर शिक्षक संघों के विरोध के बाद यह बैठक बुलाई गई है. बिहार के नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. नियोजित शिक्षकों की मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे. ठीक वैसे ही जैसे पूर्व के शिक्षकों और कर्मियों को पेंशन मिला करता है. इसके अलावे नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं ली जाए. उनकी मांग यह भी है कि बिहार में पुरानी डोमिसाइल नीति लागू हो. सिर्फ बिहारियों को बीपीएससी की बहाली में जगह दी जाए. इनकी सबसे बड़ी मांग शिक्षकों को सामान काम का सामान वेतन शामिल है.
गौरतलब है कि बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली निकली है. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. यह एग्जाम बीपीएससी आयोजित करा रहा है. माना जा रहा है की यह परीक्षा अगस्त महीने में होगी. शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति भी लागू की गई, जिसके तहत राज्य के बाहर के अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन किए हैं.
Comments are closed.