सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के करीबी मंत्रियों की नकेल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कास दी है.राजस्व विभाग के अधिकारियों के तबादले को मुख्यमंत्री के द्वारा रद्द कर दिये जाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है.दरअसल, लालू यादव के वहीं मंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर हैं जो बयानवीर हैं हमेशा बयान देते रहते हैं.सबसे पहले निशाने पर सुधाकर सिंह आये.उन्हें कृषि मंत्री की कुर्सी गवानी पडी. फिर दुसरे मंत्री चंद्रशेखर यादव निशाने पर आये.ये भी हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए थे.
नीतीश कुमार ने उनके विभाग में कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक को तैनात कर उनकी नकेल कास दी.कहने के लिए शिक्षा मंत्री हैं लेकिन शिक्षा विभाग में उनकी बिलकुल नहीं चल रही.पिछले तीन सप्ताह से वो शिक्षा विभाग के कार्यालय ही नहीं गये हैं.सार्वजनिक कार्यक्रमों में वो भाग ले रहे हैं लेकिन अपने विभागीय दफ्तर से गायब हैं.उम्मीद है कि उनकी कुर्सी भी खतरे में है. आलोक मेहता भी विवादित बयान दे चुके हैं.उन्होंने ब्राहमणों को अंग्रेजों का गुलाम बता दिया था.मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा किये गये विभागीत तबादले पर रोक लगाकर उन्हें औकात में ला दिया है.मेहता बिहार सरकार के राजस्व मंत्री हैं और उनके विभाग ने हाल ही में 480 अंचलाधिकारियों का तबादला किया था.
Comments are closed.