City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले टूटा पुल.

, NH पर घंटों लगा जाम, देखें Video

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक के बाद एक पूल का ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है. खगड़िया एनएच 31 पर बूढी गंडक नदी पर बना नया पुल उद्घाटन होने से पहले ही टूटने लगा है. पिलर संख्या दो और तीन के बीच पूल उखड चूका है.छड नजर आने लगे हैं. सड़क के बीचों बीच गढ्ढा हो गया है.इस कारण पुल निर्माण कंपनी और पुल के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. 15.5 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण पुंज लॉयड कंपनी कर रही है. इस साल मार्च महीने में पुल का निर्माण पूरा हो गया था, जिसके बाद पुल के ट्रायल के लिए आवागमन चालू कर दिया गया था.


ये पुल खगड़िया समेत पूर्वोत्तर के इलाकों को राजधानी से जोड़ती है. पुल धंस जाने के कारण पुल पर आवागमन बाधित हो गई है. किसी तरह बगल से गाड़ियों को एक एक कर बढ़ाया जा रहा है. इस कारण एनएच 31 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. लोग बहुत नाराज हैं.उनका कहना है कि भ्रष्टाचार की ये पराकाष्ठा है.एक के बाद एक पूल लगातार ध्वस्त हो रहे हैं.इस पूओल को लेकर सरकार द्वारा क्या कारवाई की जा रही है,अभीतक किसी को नहीं पता.निर्माण कंपनी के अधिकारी सफाई देने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.