सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव बीमार पड़ गये हैं. बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.उन्हें कंकड़बाग के मेडिवर्शल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीने में तेज दर्द उठने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.हालांकि, इस मामले में राजद या लालू परिवार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आया है. तेज प्रताप यादव के अस्पताल में भर्ती होने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए डॉक्टर से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तेज प्रताप यादव कोकंकड़बाग के मेडिवर्शल अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है.सूत्रों के अनुसार अभी तेजप्रताप यादव ठीक हैं.जांच के बाद उन्हें अस्पताल से बहुत जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.