City Post Live
NEWS 24x7

कैसे ख़त्म हुई खेसारी लाल और पवन सिंह की दुश्मनी?

दुश्मन से बने दोस्त पवन सिंह और खेसारी लाल, दोनों गले लगे तो प्रशंसकों ने खूब बजाई तालियाँ.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी सिनेमा के दो सुपर  सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दुश्मनी जगजाहिर है.वो अक्सर एक दुसरे के आमने सामने आते रहते हैं.लेकिन  रविवार को दोनों एक मंच पर दिखे .भोजपुरी एक्टर-सिंगर ,बीजेपी के संसद रवि किशन ने दोनों कलाकारों के बीच दूरी मिटाने की कोशिश करते नजर आये. फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो की शाम कार्यक्रम के दौरान ये सबकुछ हुआ.

भोजपुरी सिनेमा, साहित्य, खेल और संगीत के क्षेत्र में अपने काम से छाप छोड़ने वाले दिग्गजों का जश्न मनाने के लिए पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मनोज तिवारी, रवि किशन, मोनालिसा, विशाल सिंह सहित भोजपुरी जगत के तमाम छोटे-बड़े चेहरों ने शिरकत की.इस अवॉर्ड शो में भोजपुरी सिनेमा जगत के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले सिंगर-एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान रवि किशन होस्ट की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल को एक साथ मंच पर बुलाया और दोनों को आमने-सामने खड़ा कर दिया.

दोनों कलाकारों को एक मंच पर एकसाथ देखकर लोगों ने खूब तालियाँ बजाईं.रवि किशन ने अपने एक हाथ से पवन सिंह का हाथ और दूसरे से खेसारी लाल का हाथ पकड़ा और फिर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के प्रसिद्ध गीत ‘जीना यहां-मरना यहां’ गुनगुनाया.रवि किशन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रात है, जिसका इंतजार भोजपुरी समाज का हर व्यक्ति कर रहा है. इसके बाद पवन सिंह ने रवि किशन से कहा कि भैया आप आदेश दीजिए. इसपर खेसारी ने कहा कि हम दोनों के बीच झगड़ा ने कभी था, न है और न कभी होगा.

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को बड़ा भाई कहते हुए कहा कि मैं जब तक धरती पर हूं, ये बड़े ही रहेंगे. इसके बाद पवन सिंह ने गाना गाया- तोहर जईसन भाई कहां, तोहरा जईसन यार कहां. इसके बाद खेसारी लाल यादव खुद को रोक नहीं पाए और पवन सिंह के गले लग गए. पवन सिंह ने कहा कि हमलोग भाई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.