City Post Live
NEWS 24x7

पटना में 45 मिनट से झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आज दोपहर में राजधानी पटना के कुछ इलाकों में  बारिश शुरू हो गई है.12 बजे से बारिश शुरू हुई है और 3 बजे तक कई ईलाकों में बारिश हुई है.बारिश से  लोगों को उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.कुछ ही मिनटों में  बारिश से बिहार विधानसभा परिसर में जल-जमाव शुरू हो गया. पानी निकालने के लिए 4 सकिंग मशीन लगाई गई है.मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश को लेकर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि सुपौल, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया.

 

बिहार में 15 से 20 जुलाई तक मानसून कमजोर रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, तो कुछ स्थानों पर तेज धूप होगी. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की ऊंचाई शुक्रवार से कम होने के आसार हैं.किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश को लेकर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.नेपाल और प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण पूर्णिया के बायसी अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली महानंदा, परमान और कनकई नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. राहत की बात यह है कि सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.