सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं – कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और जहानाबाद के जिला महामंत्री की मौत को बिहार की राजनीति में उबाल है.RJD ने भी भाजपा के इस आक्रामक तेवर पर हमलावर रुख अपना लिया है. गुरुवार को जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधान सभा मार्च को भाजपा का हुड़दंग कहा था वहीं अब राजद विधायक भाई विरेंद्र ने भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
भाई विरेंद्र ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत का जिम्मेदार बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को ठहराते हुए इन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. भाई वीरेंद्र ने कहा, हार्ट अटैक के पेशेंट को बहलाकर मार्च में शामिल कराया. लोगों को पकड़-पकड़कर मार्च में लाया गया था. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता मार्च में शामिल था ही नहीं, लेकिन उसकी मौत पर हंगामा किया जा रहा रहा है.
राजद विधायक ने पुलिस लाठीचार्ज को जायज ठहराते हुए कहा कि पुलिस पर पत्थर चलाएंगे तो पुलिस चुम्मा नहीं लेगी. आज मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में बीजेपी को उचित जवाब देने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को राजद नेता और मंत्री जितेंद्र राय ने भी ऐसा ही आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसमें भाजपा से हिसाब बराबर करने की बात कही थी.
Comments are closed.