City Post Live
NEWS 24x7

आज BJP का ब्लैक फ्राइडे, विधान सभा में होगा हंगामा.

पुलिस लाठीचार्ज को लेकर सरकार से जवाब मांगेगी BJP, सदन का भी कर सकती है बहिष्कार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है.इस सत्र के भी हंगामे की भेंट चढ़ जाने की उम्मीद है. बिहार विधान सभा मार्च के दौरान भाजपा के महामंत्री विजय सिंह की मौत के बाद भाजपा गुस्से में है. सांसद सिग्रीवाल सहित कई विधायकों और नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.भाजपा इसको लेकर आज शुक्रवार को ब्लैड फ्राइडे मनाने जा रही है. इसका असर विधान परिषद और विधान सभा के सत्र पर पड़ना तय है. विपक्षी पार्टी फिर से सदन का बहिष्कार कर सकती है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि सदन में वह सरकार से जवाब मांगेगे कि बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठी क्यों बरसायी गई?

गुरुवार को परिषद में विपक्ष वाकआउट कर गया था, इसलिए विपक्ष की अनुपस्थिति में ही प्रश्न काल चलाया गया था. शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 की उपलब्धि प्रतिवेदन पुस्तिका की एक प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी. वित्तीय वर्ष 2023-34 की हरित बजट पुस्तिका की एक-एक प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा अपने छात्रों के लिए शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों को ससमय निर्गत करने के सबंध में, राज्य में विभिन्न भाषाओं के विकास के उद्देश्य से गठित अकादमियों को तत्काल जीवंत करने और एक वृहद अकादमी का गठन किए जानने के संबंध में और शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 34,540 कोटि के (सामान्य और उर्दू) शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण करने के संबंध में ध्यानाकर्षण लाया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.