सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जून महीने में मानसून दागा दे गया.लेकिन जुलाई में मानसून लगातार सक्रीय है.मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना सहित प्रदेश में अगले चार दिनों तक मानसून का प्रभाव बना रहेगा.प्रदेश के उत्तरी भागों के 12 जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है. पटना समेत दक्षिणी भागों में वर्षा का प्रभाव उत्तर बिहार की तुलना में कम रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून द्रोणिका जैलसमेर, सुल्तानपुर, पटना, मालदा होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर बढ़ रहा है.इनके प्रभाव से उत्तर बिहार के 12 जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार व मधेपुरा में भीषण वर्षा की संभावना है.
पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार व मधेपुरा जिले में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.पटना व शेष भागों में हल्की वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात की संभावना है. मंगलवार को अररिया जिले के अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा दर्ज की गई. अररिया के जोकिहाट में सर्वाधिक वर्षा 82.8 मिमी दर्ज की गई.मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 33 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई. मंगलवार को पटना व इसके आसपास हल्की बूंदाबांदी होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.
Comments are closed.