City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कल से दोबारा एक्टिव होगा मानसून.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम सुहाना बना हुआ है.मौसम विभाग के अनुसार  एकबार फिर से 8 जुलाई से मानसून सक्रिय होगा. इसका प्रभाव 10 जुलाई तक रहने का अनुमान है.इस दौरान बिहार के सभी स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.सबसे अधिक प्रभाव सीतामढ़ी, मुजफ्फपुर, मधुबनी, शिवहर, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया में रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान घरों में रहने की सलाह दी है. रुक-रुक करके 12 से 23 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. उससे पहले 31 जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. साइक्लोन सर्किल के प्रभाव वाले क्षेत्र सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया में भारी बारिश होगी.गौरतलब है कि बिहार में दो दिनों से मौसम  सामान्य बना हुआ है. प्रदेश की सभी जगहों पर तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आर्द्रता 80 से 98 प्रतिशत होने के कारण उमसभरी गर्मी का अहसास हो रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.