सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गुरुवार को हर जिले में मानसून की बारिश हुई.गुरुवार की सुबह से लेकर शुक्रवार की सुबह तक बारिश होती रही.सबसे अधिक बारिश बांका में 100 एमएम दर्ज की गई.वज्रपात की चपेट में आने से छह लोगों की मौत होने की सुचना है.मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को बिहार के उत्तरी हिस्से में 23 से 60 एमएम तक बारिश हुई.आज भी आसमान में बदल छाये हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी हिस्सों में 5 जुलाई तक बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण में भारी बारिश की संभावना है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर सहित 33 जिलों में मध्य दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.बारिश में खेलने के दौरान शेखपुरा के राजोपुर गांव निवासी चंदन (8) और कबीरपुर गांव की बिपाशा (12) तथा जमुई के सिकंदरा निवासी दिलखुश (14) वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे इनकी मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से फतेहपुर (गया) में किसान रामविलास यादव (50), हसनपुरा (सीवान) में वार्ड सदस्य चंद्रावती देवी (45) और पैना गांव (मधेपुरा) के मो. रेहान (35) की जान चली गई.
Comments are closed.