सुबह 6.15 बजे अदा की गई पहली नमाज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह सुबह सभी ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. आज सुबह 6:15 बजे से नमाज शुरू हुई. फुलवारीशरीफ के नुरी मस्जिद में सबसे पहले 6:15 बजे और सबसे अंतिम में खानकाह मुजिबीया में 8:50 बजे नमाज अदा की गई.अमीर-ए-शरीयत बिहार, ओडिशा,बंगाल और झारखंड के हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि जिस तरह जानवरों को कुर्बानी करते हैं, उसी तरह अपनी इच्छाओं का भी त्याग करेंगे. मानवता के उत्थान के मानक को अपने जीवन में सजाएं। यही बकरीद के दौरान कुर्बानी का उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि ईद- उल-अजहा सिर्फ जानवरों की कुर्बानी का नाम नहीं है, बल्कि जीवन के हर पहलू में अल्लाह की इच्छा के सामने आत्मसमर्पण करने की आदत डालने का एक प्रयास है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है.मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मानने से आनंद और बढ़ जाता है.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश और राज्यवासियों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह त्योहार आस्था और बलिदान का महान त्योहार है. मुस्लिम भाई-बहन इस त्योहार को अकीदत के साथ मनाते हैं और खुदा के हुजूर में बकरे की कुर्बानी पेश करते हैं.

बकरीद पर विधि-व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और इंटरनेट मीडिया सेल को क्रियाशील रखते हुए अफवाहों का त्वरित खंडन का आदेश दिया गया है. जिले में कुल 413 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है.पटना सदर अनुमंडल में 78, पटना सिटी में 133, दानापुर में 61, बाढ़ में 57, मसौढ़ी में 36 और पालीगंज अनुमंडल में 48 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

TAGGED:
Share This Article