City Post Live
NEWS 24x7

शाही शादी और पार्टियों पर लगेगा टैक्स.

विवाह भवन से कपड़े-जूते तक का हिसाब रखेंगे CGST अधिकारी, हो रही टैक्स वसूली की बड़ी तैयारी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : शाही शादी, पार्टी व दुसरे तरह के कार्यक्रमों पर जीएसटी अधिकारियों की नजर रहेगी.सीजीएसटी  के केंद्रीय अधिकारियों के  साथ-साथ स्टेट जीएसटी अधिकारी भी खर्चों पर नजर रखेंगे.सीजीएसटी के अफसरों ने राजधानी के होटल, विवाह भवन, रेस्टोरेंट, क्लब, इवेंट मैनेजमेंट फर्म आदि का डाटाबेस तैयार किया है. खर्चों को लेकर इनसे भी फीडबैक लिया जाएगा. सीजीएसटी की ओर से लगातार टैक्स चोरी पर लगाम लगाने को लेकर कवायद की जा रही है.

सीजीएसटी के अंकेक्षण आयुक्त डा. यशोवर्द्धन पाठक हर महीने विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायियों के द्वारा की जा रही टैक्स चोरी की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने राज्य के अधिकारियों को राजस्व वृद्धि को लेकर कई टास्क भी दिए हैं.इससे पहले सीजीएसटी के पटना वन आयुक्तालय की ओर से भी राजधानी के इवेंट मैनेजमेंट फर्म, शादी के हाल, विवाह भवन, होटल और पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों से फीडबैक भी लिया जा चुका है.

सरकार की ओर से विवाह या अन्य सभी पार्टी को लेकर होने वाले खर्च पर जीएसटी तय किया गया है. इसके तहत यदि आप विवाह भवन में शादी कर रहे हैं और डेढ़ लाख रुपये खर्च होते हैं तो जीएसटी लगभग 27 हजार रुपये देनी होगी.इसी तरह टेंट में 50 हजार खर्च करने पर नौ हजार जीएसटी, कैटरिंग सर्विस में दो लाख खर्च होने पर 36 हजार जीएसटी के रूप में देने होंगे. सोने के आभूषण की खरीदारी पर तीन प्रतिशत सीजीएसटी तय है. सीजीएसटी से आने वाली आय में आधी राशि केंद्र सरकार व आधी राज्य सरकार को जाती है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.