मांझी के बेटे ने नीतीश कुमार के कैब‍िनेट से द‍िया इस्‍तीफा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विपक्षी एकता की बैठक होने से पहले ही मांझी ने  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका दे दिया है. हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी ने कैबिनेट  से इस्‍तीफा दे दिया है. संतोष सुमन मांझी ने अपना इस्‍तीफा विजय चौधरी को सौंप दिया है.इस्‍तीफे के बाद संतोष सुमन मांझी ने खुलासा किया है JDU  की तरफ से हम पार्टी को JDU  में विलय करने को कहा गया था. इस ऑफर को हमने ठुकरा दिया है.इसलिए  मैंने कैबिनेट  से इस्‍तीफ देना ही बेहतर समझा.

संतोष मांझी ने  कहा कि हम पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल  मांझी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गया था.संतोष सुमन के इस्तीफे पर हम के सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी ने कहा कि  नीतीश कुमार ने पार्टी को जदयू में मर्ज करने का दबाव बनाया था. उन्‍होंने कहा है कि नीतीश चाहते थे की पार्टी मर्ज हो जाए, मांझी मर्ज करने की तैयार नहीं थे. हम लोगों ने अलग होने का फैसला लिया है.जाहिर है मांझी अब महागठबंधन छोड़ने का फैसला ले चुके हैं.किसी भी वक्त वो महागठबंधन को छोड़ने का और बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं.

Share This Article