कई IAS का तबादला, डॉ. एस सिद्धार्थ और के के पाठक को बड़ी जिम्मेदारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव:बुधवार को बिहार सरकार ने कई IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार  बिहार के नए गृह अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ बनाए गए हैं. मद्य निषेध विभाग में अपर मुख्य सचिव आईएएस के के पाठक का तबादला कर दिया गया है.सामान्य प्रशासन के जारी अधिसूचना के मुताबिक शिक्षा अपर मुख्य सचिव आईएएस दीपक कुमार को सहकारिता विभाग भेजा गया है.

मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.आईएएस के के पाठक बिपार्ड के महानिदेशक के प्रभार में बने रहेंगे. स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को आपदा प्रबंधन की अतिरिक्त प्रभार दी गई है.खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस हरजोत कौर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग भेजा गया है. हरजोत कौर फिल्म विकास निगम के एमडी बनी रहेंगी जबकि महिला विकास निगम से मुक्त हो गई हैं. सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर बी राजेन्द्र को श्रम संसाधन विभाग भेजा गया है.

लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई को खान एवं भू तत्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये खानिज निगम एमडी के प्रभार में भी बने रहेंगे. श्रम संसाधन के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को वित्त प्रधान सचिव बनाया गया है. जबकि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आए आईएएस विजय-लक्ष्मी को पशुपालन प्रधान सचिव बनाया गया. एन सरवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.एन श्रवण कुमार बिहार तकनीकी सेवा आयोग जांच आयोग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

सहकारिता सचिव बंदना प्रेयसी को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है. आईएएस वंदना प्रेयषी को महिला विकास निगम के एमडी,जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मे रहेंगी. केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आए आईएएस आशिमा जैन लघु जल संसाधन के विशेष सचिव बनाया गया है.आईएएस प्रतिभा रानी को दरभंगा का डीडीसी बनाया गया है.

TAGGED:
Share This Article