पटना समेत 17 जिलों में बारिश की संभावना.
27 जिलों का पारा लुढ़का , 3 जगहों पर चलेगी लू और 17 जिलों में मेघ गर्जन और बारिश का अलर्ट.
सिटी पोस्ट लाइव : गर्मी से बेहाल बिहार के लोगों को पुरवा हवा से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 17 जिलों में बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटा से हवा चलेगी. एक ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
पटना और इसके आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के 27 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है. प्री मानसून के दौरान कहीं गर्मी तो कहीं वर्षा की गतिविधियां बनी रहेगी. उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने व 30-40 किमी प्रतिघंटा के साथ वर्षा के आसार हैं. भभुआ, गया और औरंगाबाद में लू का प्रभाव रहेगा.
Comments are closed.