30 मई से 30 जून तक घर-घर संपर्क करेगी BJP.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी का चुनाव अभियान शुरू हो गया है. केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बीजेपी  घर-घर संपर्क करेगी. 30 मई से 30 जून तक बिहार के 40 लोकसभा सहित देश के 534 सीटों पर भाजपा जनसंपर्क अभियान चलायेगी.इस दौरान 50 बड़ी रैलियां और जनसभा के साथ ही 396 लोकसभा क्षेत्र स्तर पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा.इसमें केंद्रीय नेता के साथ ही संगठन के पदाधिकारी और राज्य स्तरीय नेता होंगे. इसके लिए जिला स्तर पर 6 सदस्यीय और मंडल स्तर पर 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.

बीजेपी के जनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 250 प्रभावशाली परिवार से संपर्क किया जाएगा. देश में एक लाख परिवार से संपर्क करके नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में व्यापारी, प्रबुद्ध, धर्म से जुड़े लोगों का सम्मेलन किया जाएगा. संयुक्त मोर्चा, लाभार्थी, योग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 10 लाख बूथों पर जनसंपर्क किया जाएगा. लोगों को भाजपा के नीति और नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी दी जाएगी.

Share This Article