सिटी पोस्ट लाइव : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में सियासत जारी है.पहलीबार RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बागेश्वर बालाजी धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बारे में सवाल पूछने पर कहा- वो कोई बाबा है? गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
लालू यादव भले धीरेंद्र शास्त्री को बाबा नहीं मानते और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने उनसे मिलने से मना कर दिया हो लेकिन सच्चाई यहीं है कि लालू यादव का तांत्रिकों और बाबाओं से गहरे सम्बन्ध रहे हैं.वो बाबाओं और तांत्रिकों के शरण में अक्सर जाते रहे हैं.लालू यादव के जमाने में सेटेलाईट बाबा और बलराम बाबा की टूटी बोलती थी.वो हमेशा लालू यादव के दरबार की शोभा बढाते नजर आते थे.वो एक साधारण तांत्रिक भर थे.उनकी लोकप्रियता और चमत्कार दिखाने की क्षमता धीरेंद्र शास्त्री के जैसी नहीं थी.
अंधविश्वास के कट्टर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक विडियो भी खूब वायरल हुआ था.इस विडियो में झप्पी बाबा के नाम से मशहूर एक तांत्रिक की कुतिया में नीतीश कुमार हाथ जोड़े नजर आ रहे थे.झप्पी बाबा उन्हें आशीर्वाद दे रहे थे और लालू यादव मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.उस विडियो को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को जमकर घेरा था.बीजेपी ने तब कहा था कि अब नीतीश कुमार को जनता पर भरोसा नहीं, तांत्रिकों के जरिये सत्ता में बने रहना चाहते हैं.
राजनेताओं के बाबाओं से हमेशा से संबंध रहे हैं.देवरह बाबा जैसे संतों के दरबार में बड़े बड़े राजनेता हाजिरी लगाते थे.ये दीगर बात है कि नेता सबकुछ अपने वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए करते हैं सार्वजनिकरूप बहुत जगहों पर नहीं जाते.जहाँ जाने से वोट का फायदा हो ढोल पीटकर जाते हैं, जहाँ नुकशान का डर हो, रात के अँधेरे में जाते हैं.