City Post Live
NEWS 24x7

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को पेंशन देने का निर्देश.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार कोकिला मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं देने के मामले में पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है.पटना हाईकोर्ट ने शारदा सिन्हा की याचिका पर सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग एवं ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से जवाब तलब किया है. न्यायाधीश पूर्णेंदु सिंह की एकलपीठ ने उनकी पेंशन का भुगतान फौरन किए जाने का निर्देश दिया है.

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास कुमार ने कोर्ट को बताया कि 1979 में याचिकाकर्ता की नियुक्ति ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में बतौर संगीत शिक्षिका के तौर पर हुई थी. वह समस्तीपुर स्थित महिला महाविद्यालय से 2017 में रिटायर हुई थीं.उसके बाद विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाते हुए एक जांच बिठाई गई. इसमें सात लोगों की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई. जांच में शारदा सिन्हा का भी नाम आया लेकिन इसका कोई आधार नहीं है. कोर्ट ने उच्च शिक्षा निदेशक को आदेश दिया कि प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा की पेंशन का फौरन भुगतान किया जाए. इस मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी.

गौरतलब है कि लोक गायिका शारदा सिन्हा को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, मैथिली समेत तमात भाषाओं में गीत गाए हैं. छठ का पर्व तो शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा माना जाता है.लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रहा है.अब हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एक उम्मीद जगी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.