बिहार में 12 जगहों पर NIA का छापा, PFI से जुड़ा है मामला.
दरभंगा के डेंटिस्ट के घर रेड, यूपी-एमपी-पंजाब और गोवा में भी जारी है इन्वेस्टिगेशन.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 12 जगहों पर एनआईए की टीम छापामारी कर रही है. दरभंगा में NIA की टीम एक डॉक्टर के घर पर पहुंची है. मंगलवार सुबह-सुबह NIA की टीम डॉक्टर समेत दो लोगों के घर पर दबिश दी है.बताया जा रहा है कि दरभंगा शहर के उर्दू बाजार स्थित डॉक्टर सारिक रजा और सिंघवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महबूब के घर पर एनआईए पहुंची है. मंगलवार सुबह-सुबह NIA की टीम इनके घर पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया. एनआईए टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी है. सभी जगह बाहर से घर को लॉक कर दिया गया है. किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
एनआईए टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें इन सभी का तार PFI से जुड़ा है. प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देशव्यापी कार्रवाई के तहत संगठन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि देशभर में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और गोवा शामिल हैं. शामतक NIA की टीम कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.
Comments are closed.