City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में आंदोलन के कारण पटना-गया की कई ट्रेनें रद.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :झारखण्ड से पटना आनेवाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.रेलवे के अनुसार आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा कोटशिला व खेमसुली में चलाए जा रहे आंदोलन के कारण रविवार व सोमवार को इस रेलखंड से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद कर दिया गया है. राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंक्शन के साथ ही गया से होकर चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन भी दो दिनों के लिए रद कर दिया गया है.

 

राजेंद्र नगर टर्मिनल से दुर्ग को जाने वाली 13287-13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस और 18183-18184 दानापुर टाटानगर दानापुर को भी दो दिनों के लिए रद कर दिया गया है. इस्लामपुर से हटिया जाने वाली 18623 को भी रद कर दिया गया है.पटना से रांची के लिए चलने वाली 12365-12366 पटना रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन भी रविवार व सोमवार को रद कर दिया गया है.पटना जंक्शन से खुलने वाली 18621-22 पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है. हटिया से सहरसा जाने वाली 18624 -18625 कोशी एक्सप्रेस का परिचालन भी रद कर दिया गया है.

 

मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार 18639 -18640 रांची आरा रांची एक्सप्रेस का परिचालन भी रविवार व सोमवार को रद रखा गया है. इन ट्रेनों के अलावा 12801-12802 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12819-12875-12876 भूवनेश्वर-पुरी- आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है. 13301-02 धनबाद टाटा, 13351-52 धनबाद एलेप्पी, 18013-14 हावड़ा- बोकारो- हावड़ा, 18181-82, 22823 भूवनेश्वर नई दिल्ली, 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस, 12818 आनंदविहार हटिया एक्सप्रेस, 03253 पटना एससी एक्सप्रेस, 05672 रांची कामख्या एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया गया है.इसके अलावा भी पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.