दरभंगा में महिला को तालिबानी सजा, अर्धनग्न कर काट दिया बाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा जिले में एक महिला को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है.खबर के अनुसार एक महिला को बांध कर अर्धनग्न कर उसके बाल काट दिया गया. उसके साथ जमकर मारपीट की गई.महिला ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई . खबर के अनुसार कमतौल थाना क्षेत्र की पीड़ित महिला ने बताया की उसके पड़ोसी जगदीश साह ने झूठा आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मैंने घर से भागने में मदद की. जबकि उनकी बेटी खुद से घर से भागी थी, लेकिन जगदीश साह मुझ पर शक करते हुए अपने परिवार के साथ मिल कर मुझे अर्धनग्न कर दोनों हाथ बांध कर बाल को काट दिया. साथ ही जमकर मारपीट करते रहे तब तक पूरा शरीर लहूलुहान न हो गया.

 

पीड़ित महिला का इलाज डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. इलाज के बाद थाने में जाकर 27 मार्च को 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. अब न्याय के लिए वरीय अधिकारी के दफ्तर का चक्कर पूरा परिवार लगा रहे है., पीड़ित महिला गांधी देवी ने बताया कि जगदीश दास की लड़की कैसे अपने घर से भाग गई, इसकी जानकारी उसे नही. लेकिन जगदीश दास जबरन अपनी लड़की को भगाने में मेरा नाम लेकर मुझसे लड़ाई किया. बंधक बना कर पूरे परिवार की उनलोगों ने पिटाई की हाथ पांव भी बांध कर मारा पीटा. इसके बाद उसके बाल भी काट लिया. कमतौल थाने को लिखित शिकायत की. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाईनहीं की. तब पुलिस के बड़े अधिकारी के पास न्याय की मांग करने पहुंची हूं.

 

घटना की पुष्टि खुद दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने करते हुए बताया कि पूरे मामले पीड़ित महिला गांधी देवी के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना 21 मार्च का है. इस मामले में 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आरोप यह है कि पीड़ित महिला के पड़ोस की एक लड़की भाग गई थी. जिसमें पड़ोसी ने लड़की को भगाने का आरोप गांधी देवी के ऊपर आरोप लगा उसके साथ मारपीट किया. महिला गांधी देवी के बाल भी काट दिए.

Share This Article