सिटी पोस्ट लाइव : पटना में रामनवमी के मौके पर डाकबंगला चौराहा और आसपास का क्षेत्र गुरुवार की शाम ‘जय जय सियाराम’, ‘जय श्रीराम, बजरंग बली की जय’ आदि के जयघोष से गूंज रहा था.राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाम में विभिन्न मोहल्लों से निकली शोभायात्रा की आरती उतारी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मंच पर बीजेपी नेताओं के बीच घिरे नजर आये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेता एकसाथ नजर आये.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री मनसुख भाई दलसानिया, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंच पर नजर आये.इनके साथ ही, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक सह पूर्व मंत्री नितिन नवीन, अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू, विधायक संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख, मेयर सीता साहू, पूर्व विधान पार्षद किरण घई, लाल बाबू प्रसाद व अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह आदि ने शोभायात्रा का अभिवादन किया.
पूरा मंच और कार्यक्रम को देखकर ऐसा ही लग रहा था कि ये कार्यक्रम बीजेपी का है.बीजेपी का इसलिए भी लग रहा था क्योंकि इस कार्यक्रम में या फिर मंच पर एक भी आरजेडी का नेता नजर नहीं आया.दर्जनों बीजेपी नेताओं के बीच महागठबंधन की तरफ से केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आ रहे थे.सबसे बड़ा सवाल सबके जेहन में उठ रहा था कि तेजस्वी यादव क्यों नजर नहीं आये.क्या उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया था? जब सभी दल के नेता आमंत्रित थे तो तेजस्वी क्यों नहीं. हालांकि इस सवाल का जबाब देने के लिए वहां आरजेडी का कोई नेता नहीं था.
गुरुवार की शाम डाकबंगला की ओर आने वाली हर सड़क शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से पटी रही. आयोजन स्थल पर सबसे पहले लोहानीपुर की शोभायात्रा का अभिनंदन किया गया. पूरे रास्ते श्रद्धालुओं के ऊपर गुलाब जल और पुष्प वर्षा होती रही. 50 से अधिक शोभायात्रा विभिन्न मोहल्लों से निकली. पुनाईचक, लोदीपुर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, मीठापुर, राजाबाजार सहित 30 से अधिक मोहल्लों से शोभायात्रा घोड़ा-ऊंट, ढोल-बाजा, बैंड, डीजे आदि के साथ निकली।श्रद्धालुओं को झांकी में प्रभु श्रीराम और बजरंग बली के बाल रूप सबसे ज्यादा आकर्षित किया. विभिन्न स्वरूपों के माध्यम से श्रीराम की मर्यादा, पराक्रम आदि को दर्शाया गया। 20 फीट के हनुमान जी के स्वरूप के साथ लोग सेल्फी लेने के लिए आपाधापी करते रहे.
Comments are closed.