मौर्या होटल के मालिक के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की रेड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मौर्या होटल के मालिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दूसरे दिन भी छापेमारी की.रविवार को की गई कार्रवाई के दौरान काफी नकदी, सोने-चांदी के जेवरात के साथ 14 बोतल शराब भी बरामद की गई है.सूत्रों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई फेमा (फारेन मैनेजमेंट एक्ट) के तहत की गई है. शराब की बोतलें मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम भी जांच को पहुंची. बरामद शराब को रूपसपुर थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज टीम ने बनारस जीआरपी की एक सूचना के बाद पटना के बड़े होटल कारोबारी के होटल, आरा गार्डेन स्थित उसके आवास के साथ होटल कारोबारी के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर शनिवार को धावा बोला था.शनिवार की देर रात तक चली कार्रवाई रविवार को भी जारी रही. शराब बरामद होने के बाद इसकी सूचना रूपसपुर थाना और उत्पाद विभाग को भेजी गई.सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और होटल कारोबारी से पूछताछ की. रूपसपुर थाने की पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है.

TAGGED:
Share This Article